13 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन से ही खरीदारी की शुरुआत हो जाती है जो दिवाली के दिन तक चलती है. इस दिन सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन, मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति खरीदी जाती है. धनतेरस का मतलब सिर्फ खरीदारी ही नहीं है. आइए जानते हैं क्या है धनतेरस मनाने का सही तरीका और धनतेरस कुबेर मंत्र ।
Dhanteras is celebrated on 13 November 2020 this year. On the auspicious occasion of Dhanteras, Chant Dhanteras Kuber Mantra after offering prayers to Lord Dhanvanteri and Kuber. Dhanteras Kuber Mantra brings good fortune and Money.
#Dhanteras2020 #DhanterasKuberMantra #DhanterasMantra